18 से 44 साल के लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन सोम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 02:01 AM (IST)
18 से 44 साल के लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन
18 से 44 साल के लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन सोमवार से लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत खाका तैयार कर लिया है। सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को टीकाकरण होगा और इसके लिए जिलेभर में 45 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान का पहला चरण 17 से 31 मई तक चलेगा। इस आयु वर्ग में 17 मई से केवल उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी कोविड पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक है।

................

ये घोषित हुए हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स

एचआरटीसी के चालक व परिचालक, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी, पीडीएस डिपो होल्डर, कोविड अभियान में सेवाएं देने वाले शिक्षक, बैंक और वित्तीय सेवाएं देने वाले कर्मचारी, केमिस्ट, लोकमित्र केंद्रों के कर्मचारी, फार्मा उद्योग के वर्कर्स व चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया है। अब इन सभी कर्मचारियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए अब इन कर्मचारियों को संबंधित अधिकारियों से प्रमाणित दस्तावेज लाने होंगे। इसके बाद ही ये कर्मचारी कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे। ::::::::::::::::::::::::::

18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि वे पोर्टल पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केंद्रों पर जाएं। बिना निर्धारित शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इस महीने पांच दिन ही 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। 17, 20, 24, 27 और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगली तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

-डा. गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा।

....................

आज इन केंद्रों में लगेगी वैक्सीन

सिविल अस्पताल भवारना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा, सिविल अस्पताल डाडासीबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनहेत, परागपुर, जीएसएस बढ़ल, फतेहपुर, रैहन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमेटा, सिविल अस्पताल नूरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसूर, एमसीएच सदवां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरियां, गोपालपुर, सिविल अस्पताल पालमपुर (रोटरी क्लब भवन), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडबाड़ी, पंचरुखी, मनियाड़ा, सिविल अस्पताल इंदौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडूखर, सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर, खुंडियां, मझीण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरकाटा, सिविल अस्पताल बैजनाथ व चढि़यार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीड़, सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चामुंडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोह, नगरोटा सूरियां, सिविल अस्पताल जवाली, एमसीएच कोटला, सिविल अस्पताल शाहपुर, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चड़ी, सिविल अस्पताल थुरल, जयसिंहपुर, कांगड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी।

chat bot
आपका साथी