Snowfall In Himachal: रोहतांग दर्रे और लाहुल-स्‍पीति में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद, देखिए तस्‍वीरें

Fresh Snowfall In Himachal हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर तेज हो गया है। रोहतांग दर्रे सहित समस्त ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बारालाचा सहित तंगलंगला व लाचूगला में बर्फबारी होने से लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:29 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 01:31 PM (IST)
Snowfall In Himachal: रोहतांग दर्रे और लाहुल-स्‍पीति में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद, देखिए तस्‍वीरें
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर तेज हो गया है।

मनाली, जसवंत ठाकुर। Fresh Snowfall In Himachal, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर तेज हो गया है। रोहतांग दर्रे सहित समस्त ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बारालाचा सहित तंगलंगला व लाचूगला में बर्फबारी होने से लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। कुंजुम दर्रे सहित स्पीति के लोसर तक बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे ग्रांफु काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। कारगिल को जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिससे जांस्कर घाटी का लाहुल से संपर्क कट गया है।

रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों ने भी बर्फ बारी का क्रम जारी है। लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडि़यों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में बर्फबारी होती देख और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने मनाली लेह मार्ग सहित मनाली काजा मार्ग एहतियातन वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया है।

लाहुल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया रविवार सुबह से रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए और दर्रों में बर्फबारी होती देख प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर लेह व काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। उन्होंने कहा प्रशासन सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है।

रोहतांग दर्रा भी सैलानियों के लिए बंद

देश व दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला रोहतांग दर्रा भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। मढ़ी से रोहतांग तक बर्फबारी हो रही है। दशहरा उत्सव के कारण इन दिनों मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी है तथा हर रोज एक हजार से अधिक अन्‍य राज्यों से पर्यटक वाहन मनाली आ रहे हैं। एसडीएम मनाली डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि प्रशासन का सहयोग करें और गुलाबा से आगे न जाएं।

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति की स्‍पीति घाटी में सोमवार सुबह हुआ ताजा हिमपात।

यह भी पढ़ें: लेह से मनाली आ रहे बिहार के पर्यटक की सरचू में मौत, बर्फबारी के कारण ठंड व आक्‍सीजन की कमी जानलेवा

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना, आरेंज अलर्ट जारी, बर्फबारी से लुढ़का तापमान

chat bot
आपका साथी