हिमांक ने दिया सबसे बढि़या भाषण

संवाद सहयोगी धर्मशाला द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में कॉर्पोरेट डे के उपल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
हिमांक ने दिया सबसे बढि़या भाषण
हिमांक ने दिया सबसे बढि़या भाषण

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में कॉर्पोरेट डे के उपलक्ष्य पर मंथन क्लब और सवैट क्लब की ओर से ऑनलाइन भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया ने भी ऑनलाइन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बीबीए व बीसीए के विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार व राजेश राणा और विद्यार्थियों में मंथन क्लब प्रमुख पल्लवी पठानिया एवं सवैट क्लब प्रमुख आदित्य ने कॉर्पोरेट डे पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को सराहा एवं कॉर्पोरेट व‌र्ल्ड में अपना भविष्य बनाने के लिए उत्साहित किया।

भाषण प्रतियोगिता में हिमांक (बीबीए) प्रथम, साक्षी (बीसीए) द्वितीय, अदनान (बीबीए) तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वीरेंदर (बीसीए) एवं अक्षित (बीसीए) प्रथम, शिवांगी राज (बीबीए) द्वितीय, नितिन राणा (बीबीए) एवं रिया (बीसीए) तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बीएस बाग, विभागाध्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी