राहत को न समझो आजादी वरना कार्रवाई करेगी खाकी

..................... कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:27 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:27 AM (IST)
राहत को न समझो आजादी 
वरना कार्रवाई करेगी खाकी
राहत को न समझो आजादी वरना कार्रवाई करेगी खाकी

.....................

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सरकार ने आदेश पर कोरोना क‌र्फ्यू लगाया है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान प्रशासन ने सुबह आठ से 11 बजे तक सशर्त आवाजाही की अनुमति दी है। प्रशासन की ओर से दी गई राहत का लोग गलत फायदा उठाने में जुटे हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है। हालांकि पुलिस पिछले दो सप्ताह से बेवजह घूमने व बिना मास्क बाजारों में पहुंच रहे लोगों के चालान कर रही है। रोजाना 90 से 100 चालान किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने अब नियमों का पालन करवाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

:::::::::::::::::::::::::::

ये हैं नए नियम

-सुबह आठ से 11 बजे तक परिवार का सिर्फ एक ही व्यक्ति जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल सकता है।

-एक परिवार से हर रोज ही एक ही व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता। लगातार चौथे दिन सामान खरीदने के लिए निकलने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी।

-सामान खरीदने के लिए कार में अधिकतम दो ही लोग निकल सकते हैं।

-बाइक में सिर्फ एक ही व्यक्ति मान्य होगा।

-11 बजे के बाद बिना मेडिकल लाभ वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी।

-कर्मचारियों को भी सायं पांच बजे के बाद सीधे घरों की ओर आना होगा। कार्यालय की आड़ में छह बजे के बाद भी घरों के बाहर घूमना मान्य नहीं होगा। :::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रवेश स्थलों पर लगेंगे नाके

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मंगलवार से थाना क्षेत्र के तहत गांव के प्रवेश स्थलों पर नाके लगाएं। इसके अलावा गश्त में बढ़ोतरी की जाए। दिनभर थानों के मुंशी के अलावा स्टाफ के अधिकतर सदस्य गश्त व नाकों में होने चाहिए। इसके अलावा थाना प्रभारी को कार्रवाई का रिकॉर्ड पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचाना होगा।

::::::::::::::::::::::::::::::::

एक सप्ताह में किए गए चालान

दिन, चालान, जुर्माना

-9 मई, 42, 36,500 रुपये

-10 मई, 84, 60, 500

-11 मई, 123, 98, 500

-12 मई, 104, 76, 500

-13 मई, 97, 68, 800

-14 मई, 103, 68,000

-15 मई, 110, 75,000

-16 मई, 93, 67,000

-17 मई, 85, 60, 500 रुपये

:::::::::::::::::::::::::::::::

8000 का जुर्माना बिना वजह घरों से निकलने वालों से वसूला

भवारना पुलिस थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि सोमवार को घरों से बेवजह निकलने पर लोगों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस कार्रवाई में उनके साथ ट्रैफिक इंचार्ज संजीव गौतम, लाल चंद, विकास अरोड़ा, विपन कुमार, सन्नी, विनीत ठाकुर व नेहा मौजूद रहे।

::::::::::::::::::::::::::::::::::

कोरोना क‌र्फ्यू के बीच दी गई राहत का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। बाजारों में जाम की स्थिति बन रही है और शारीरिक दूरी की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खरीदारी के नाम पर लोग बाजार में घूम रहे हैं। पुलिस ने अब नियम कड़े किए हैं और यह मंगलवार से लागू होंगे। हर आने जाने वाले से पूछताछ की जाएगी।

-विमुक्त रंजन, पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा

chat bot
आपका साथी