फेसबुक अकाउंट हैक कर यूजर के दोस्‍त से ठग लिए छह हजार, सुबह हाल पूछने को फोन करने पर हुआ खुलासा

बीएसएल थाना क्षेत्र के तहत हंडेटी के एक व्यक्ति की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर शातिरों ने उसके दोस्त को 6 हजार रुपये का चूना लगा दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:31 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:31 AM (IST)
फेसबुक अकाउंट हैक कर यूजर के दोस्‍त से ठग लिए छह हजार, सुबह हाल पूछने को फोन करने पर हुआ खुलासा
फेसबुक अकाउंट हैक कर यूजर के दोस्‍त से ठग लिए छह हजार, सुबह हाल पूछने को फोन करने पर हुआ खुलासा

सुंदरनगर, जेएनएन। बीएसएल थाना क्षेत्र के तहत हंडेटी के एक व्यक्ति की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर शातिरों ने उसके दोस्त को 6 हजार रुपये का चूना लगा दिया। व्यक्ति को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने का उस समय पता लगा जब उसके दोस्त ने उसे 6 हजार रुपये डालने की बात कही। पीडि़त व्यक्ति ने तुरंत इसकी जानकारी बीएसएल पुलिस थाना में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुुरु कर दी है।

शिकायतकर्ता संतोष वर्मा ने बताया वह आठ वर्ष से फेसबुक अकाउंट चला रहे हैं। बीती देर रात हैकर ने उनके दोस्तों को जरुरी कार्य का हवाला देते हुए पैसों की मांग की। कलावती नाम के दोस्त ने उन्हें मुश्किल में जान हैकर के अकाउंट में 6 हजार रुपये की राशि डाल दी। उसके बाद सुबह उसने जब हाल पूछने के लिए कॉल किया तो इस बात का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया हैकर ने उनके अन्य दोस्तों को भी मैसेज कर पैसे की मांग की थी। थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया साइबर सेल की मदद से अकाउंट हैक करने वालों का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी