चार कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 48 लोग हुए संक्रमित

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 48 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:28 PM (IST)
चार कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 48 लोग हुए संक्रमित
चार कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 48 लोग हुए संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में पालमपुर के भौरा के 87 वर्षीय वृद्ध जोकि कोरोना संक्रमित होने के बाद मेडिकल कालेज टांडा में भर्ती थे, की मौत हो गई। इसके अलावा टांडा में उपचाराधीन फतेहपुर के रिन्ना के 72 वर्षीय वृद्ध और देहरा के 76 वर्षीय वृद्ध के अलावा इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में उपचाराधीन जोगेंद्रनगर (मंडी) के 61 वर्षीय वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई।

जिले में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले आए हैं। संक्रमित लोगों में सिविल अस्पताल डाडासीबा में 28 वर्षीय पुरुष कर्मचारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में तैनात 30 वर्षीय महिला पुलिस जवान, यस बैंक कर्मचारी व आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला की 30 वर्षीय महिला कर्मचारी शामिल है।

उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोग कोटलू (जयसिंहपुर), तलबाड़, कोटला, मनोह सिल्ह, त्रिलोकपुर, जवाली, खड़ोट पालमपुर, मैक्लोडगंज, शामनगर (धर्मशाला), टंग नरवाना, सुधेड़, बंदला (पालमपुर), मैंझा, झकलाड़ (हरिपुर), वार्ड नंबर चार आइमा नगर निगम पालमपुर, कोना, धीरा, अपर लंबागांव, घरूं, कंडी बड़ोह, सलुणी, समीरपुर (कांगड़ा), खज्जियां (नूरपुर), टकोली (फतेहपुर), नंगल चौक (डाडासीबा), गुरबाड़ (डाडासीबा), गांधीग्राम (बैजनाथ), शाहपुर, नगरोटा बगवां, जांगल, सोहलदा, बारी, सिहोल आदि क्षेत्रों से हैं। संक्रमण को मात देने के लिए नियमों का पालन जरूरी : उपायुक्त

उपायुक्त निपुण जिंदल ने बताया कि जिले में अब कोविड के सक्रिय मामले 360 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। मास्क का उपयोग किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी