फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर में कल निकालेगी रोष रैली

संवाद सहयोगी जसूर पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन परियोजना में हो रही ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:00 AM (IST)
फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर में 
कल निकालेगी रोष रैली
फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर में कल निकालेगी रोष रैली

संवाद सहयोगी, जसूर : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन परियोजना में हो रही लेटलतीफी व मुआवजे के लिए फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर 26 फरवरी को नूरपुर के चौगान से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालेगी। यह फैसला बुधवार को भड़वार में समिति की बैठक में लिया गया।

इस दौरान अध्यक्ष दरबारी लाल ने कहा कि प्रभावितों के सब्र का प्याला भर चुका है। सरकार पिछले चार साल से प्रभावितों को अंधेरे में रखती आ रही है और नए-नए आदेश सुना रही है। आरोप लगाया कि सरकार अपनी ही कही बातों से मुकर रही है। यहां तक कि मुआवजा राशि पर भी कैंची चलाई जा रही है। तर्क दिया कि प्रभावित हो रहे लोग पिछले चार साल में भारी नुकसान झेल चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कहा कि सरकार प्रभावितों की जमीन कौड़ियों के भाव जबरन छीनने के लिए आतुर है। उन्होंने प्रभावित हो रहे लोगों से अपील की है कि 26 फरवरी को रोष रैली में बढ़चढ़कर भाग लें।

chat bot
आपका साथी