पर्यटन नगरी मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, विंटर सीजन चरम पर, सोलंगनाला में चार किलोमीटर लंबा जाम

Manali Tourists पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। विंटर सीजन एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। पर्यटकों के आगे पर्यटन नगरी छोटी पड़ गई है। बिना बुकिंग के मनाली आए पर्यटकों को रविवार को होटल में ठहरने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:14 PM (IST)
पर्यटन नगरी मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, विंटर सीजन चरम पर, सोलंगनाला में चार किलोमीटर लंबा जाम
पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

मनाली, जेएनएन। पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। विंटर सीजन एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। पर्यटकों के आगे पर्यटन नगरी छोटी पड़ गई है। बिना बुकिंग के मनाली आए पर्यटकों को रविवार को होटल में ठहरने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। रविवार शाम को अन्‍य राज्य से ढाई हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। एक साथ उमड़े पर्यटकों के सैलाब ने मनाली की व्यवस्था को चरमरा दिया है। प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गई है।

सोमवार सुबह छह बजे पर्यटकों ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया। सड़क फिसलन भरी होने के कारण सोलंगनाला के पास नाग मंदिर में गाड़ियां फंस गईं, जिससे सोलंगनाला से कुलंग तक तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हालांकि अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद है। लेकिन सैलानी सुबह से सोलंग पहुंचना शुरू हो गए। सैलानियों के मनोरंजन पर अव्यवस्था भारी पड़ गई।

10 बजे के बाद सोलंगनाला सहित जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है। मनाली की सभी सड़कें पर्यटक वाहनों के आगे छोटी पड़ गई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा मनाली में फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा व्यवस्था बेहतर को बेहतर बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: 651 रुपये से दो लाख प्रति व्‍यक्‍त‍ि आय तक पहुंचा हिमाचल, पर्यटन राज्‍य की ओर अग्रसर

यह भी पढ़ें:  Himachal Statehood Day: प्रदेश का सवा लाख युवा सेना में सेवारत, चार से 83 फीसद हुई साक्षरता दर

यह भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: राज्‍यपाल ने ध्‍वजारोहण कर किया परेड का निरीक्षण, अटल बिहारी की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि

chat bot
आपका साथी