धर्मशाला की इस पंचायत में चार पूर्व प्रधान व उपप्रधान मैदान में, प्रधान पद के लिए नौ प्रत्‍याशी आजमा रहे किस्‍मत

Panchayat Chunav पंचायतीराज के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए जिला कांगड़ा के धर्मशाला ब्लॉक की 27 पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत सौकणी दा कोट में इस बार मुकाबला रोचक है। प्रधान की सीट इस बार सबसे हॉट सीट बन गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:53 AM (IST)
धर्मशाला की इस पंचायत में चार पूर्व प्रधान व उपप्रधान मैदान में, प्रधान पद के लिए नौ प्रत्‍याशी आजमा रहे किस्‍मत
धर्मशाला ब्लॉक की 27 पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत सौकणी दा कोट में इस बार मुकाबला रोचक है।

धर्मशाला, राजेंद्र डोगरा। पंचायतीराज के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए जिला कांगड़ा के धर्मशाला ब्लॉक की 27 पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत सौकणी दा कोट में इस बार मुकाबला रोचक है। प्रधान की सीट इस बार सबसे हॉट सीट बन गई है। आलम यह है कि यहां पंचायत प्रधान पद के लिए इस बार नौ उम्मीदवार हैं। विशेष बात यह है कि इस बार यहां प्रधान का पद सामान्य यानी अनारक्षित है। ऐसे में मतदाताओं के लिए भी प्रधान का चुनाव कर पाना टेढ़ी खीर से कम नहीं हैं, क्योंकि इस बार निवर्तमान प्रधान, निवर्तमान उपप्रधान, पूर्व प्रधान व पूर्व उपप्रधान भी चुनाव मैदान में हैं।

ऐसे में यह सीट धर्मशाला ब्लॉक की हॉट सीट बनी हुई है और केवल इस पंचायत के मतदाताओं के लिए ही नहीं बल्कि आसपास की पंचायतों के ग्रामीणों के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर इस बार किसके सिर पर प्रधान का ताज सजेगा। इसकी वजह यह भी है कि निवर्तमान प्रधान व निवर्तमान उपप्रधान अपने विकास कार्यों के बल पर तो पूर्व प्रधान व पूर्व उपप्रधान अपने-अपने वादे करने के साथ विरोधियों की खामियां भी मतदाताओं के सामने रख रहे हैं। ऐसे में किसी भी उम्मीदवार के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं है। इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

धर्मशाला ब्लॉक की 27 पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत होने के कारण भी सौकणी दा कोट चर्चा में है। पंचायत में 11 वार्ड हैं और 2716 मतदाता हैं। हालांकि पुरुष मतदाताओं की संख्या इस पंचायत में ज्यादा हैं और यहां पुरुष मतदाता 1406 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या करीब 1310 है। लेकिन प्रधान पद के उम्मीदवारों को सभी मतदाताओं को रिझाना इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि सभी उम्मीदवार अलग-अलग वार्ड से संबंधित हैं और निवर्तमान प्रधान व निवर्तमान उपप्रधान के साथ-साथ पूर्व प्रधान व पूर्व उपप्रधान के चुनावी मैदान में होने के कारण भी यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी