449 कोरोना संक्रमित, चार लोगों की मौत

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:00 AM (IST)
449 कोरोना संक्रमित, चार लोगों की मौत
449 कोरोना संक्रमित, चार लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को चार लोगों की मौत हो गई जबकि 449 संक्रमित हुए हैं।

शाहपुर के त्रैंबला का 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ शुगर से भी ग्रसित था। व्यक्ति घर में ही आइसोलेट था और वीरवार को मौत हो गई। मस्सल का 75 वर्षीय वृद्ध 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुआ था और उसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया था, की वीरवार को मौत हो गई। मनोह सिल्ल की 85 वर्षीय वृद्धा ने वीरवार को सिविल अस्पताल फतेहपुर में दम तोड़ दिया। वृद्धा अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थी। वहीं, ज्वालामुखी की 60 वर्षीय वृद्धा 19 अप्रैल को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाई थी, की वीरवार सुबह मौत हो गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग लोअर कुंसल, चाहड़ी, बोदा, नगरोटा बगवां, जदरांगल, लोक निर्माण विभाग देहरा, बलधर, नरवाना, जंदराह, हटवास, सुलह, पालमपुर, गमरू, सिविल अस्पताल देहरा, विकास नगर बैजनाथ, कुंसल, जयंती विहार कांगड़ा, गुलेर, खौला कांगड़ा, सुन्हीं, सकोह धर्मशाला व 53 मील क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा दाड़ी, ठाकुरद्वारा, कच्छियारी, सेना अस्पताल योल, छतरोली, रक्कड़, सिद्धपुर, नेरटी, चपलाह, रक्कड़, परागपुर, वार्ड एक नूरपुर, पपरोला, बैजनाथ, जलाड़ी, सलोल, बंड़ी, गगल, तियारा, ढगवार, खनियारा, कोतवाली बाजार, जवाहर नगर धर्मशाला, चीलगाड़ी, शामनगर, भड़लपुर, चनौर, इंदौरा, अरनी विश्वविद्यालय इंदौरा, चौहला, नगर निगम पालमपुर, अप्पर लंबागांव, कर्णघट्ट, संधोल, छत्तर, बणे दी हट्टी, मैक्लोडगंज, राजा का तालाब, नगरोटा सूरियां, सुकनाला, केसर बाग कालोनी पालमपुर व घुरकड़ी क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::

भड़वार माइक्रो और जठूतर का वार्ड चार कंटेनमेंट जोन

नूरपुर विकास खंड के तहत भड़वार गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने से उनके घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा है। प्रशासन ने क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से सील कर दिया है। इसके अलावा उपमंडल देहरा के तहत तहसील हरिपुर के तहत पंचायत गठूतर के वार्ड चार को आगामी पांच दिन कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र की पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। आने-जाने वाले सभी लोगों व वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी