फोर्टिस में आज से मिलेगी आक्सीजन व 40 अतिरिक्त विस्तर की सुविधा

डीसी राकेश प्रजापति व सीएमओ डा. गुरदर्शन ने फोर्टिस अस्पताल का निरीक्षण कर लिया सुविधाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST)
फोर्टिस में आज से मिलेगी आक्सीजन  व 40 अतिरिक्त विस्तर की सुविधा
फोर्टिस में आज से मिलेगी आक्सीजन व 40 अतिरिक्त विस्तर की सुविधा

डीसी राकेश प्रजापति व सीएमओ डा. गुरदर्शन ने अस्पताल का निरीक्षण कर लिया सुविधाओं का जायजा

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में शनिवार से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन सहित 40 अतिरिक्त बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। उपायुक्त राकेश प्रजापति व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन सिंह गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि रविवार से फोर्टिस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भी इलाज के लिए सुविधा मिलेगी। जिले में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड अस्पतालों में बिस्तर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला सहित छह निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में आक्सीजन का पर्याप्त भंडारण किया गया है। अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से आक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों से भी नियमित जिला व उपमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही 1077 टोल फ्री नंबर पर भी संक्रमितों व उनके स्वजनों को परामर्श दिया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।

chat bot
आपका साथी