वन मंत्री राकेश पठानिया 30 अक्‍टूबर से छह नवंबर तक नूरपुर प्रवास पर, जानिए पूरा कार्यक्रम

Forest Minister Rakesh Pathania वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 30 अक्टूबर शुक्रवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया सुबह 11 बजे रिन्ना में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ करेंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 03:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 03:03 PM (IST)
वन मंत्री राकेश पठानिया 30 अक्‍टूबर से छह नवंबर तक नूरपुर प्रवास पर, जानिए पूरा कार्यक्रम
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 30 अक्टूबर शुक्रवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।

नूरपुर, जेएनएन। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 30 अक्टूबर शुक्रवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया सुबह 11 बजे रिन्ना में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ करेंगे, जबकि साढ़े 11 बजे सदवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन करेंगे। प्रवक्ता ने बताया खेल मंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे नूरपुर स्थित चौगान ग्राउंड में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। वन मंत्री दोपहर एक बजे स्थानीय नगर परिषद हॉल में नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा। वन मंत्री 31 अक्‍टूबर को नूरपुर में ही ठहरेंगे।

पहली नवंबर को वन मंत्री जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस दिन उनका रात्रि ठहराव धर्मशाला में रहेगा। वन मंत्री दो नवंबर को धर्मशाला के मिनी सचिवालय में वन निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दिन इनका रात्रि ठहराव धर्मशाला में रहेगा। खेल मंत्री तीन नवंबर को धर्मशाला के मिनी सचिवालय में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे।

चार नवंबर को वन मंत्री नूरपुर में रहेंगे, जबकि पांच नवंबर को शाम तीन बजे चंबा के लिए रवाना होंगे। वन मंत्री छह नवंबर को चंबा ज़िला के प्रवास पर रहेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में रहेगा।

chat bot
आपका साथी