दूसरा दिन : 272 युवा ही पास कर पाए शारीरिक दक्षता परीक्षा

संवाद सहयोगी धर्मशाला वन वृत्त धर्मशाला कार्यालय के सौजन्य से सिंथेटिक ट्रेक में चल रही 57

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:36 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:36 AM (IST)
दूसरा दिन : 272 युवा ही पास कर पाए शारीरिक दक्षता परीक्षा
दूसरा दिन : 272 युवा ही पास कर पाए शारीरिक दक्षता परीक्षा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला

वन वृत्त धर्मशाला कार्यालय के सौजन्य से सिंथेटिक ट्रेक में चल रही 57 पदों के लिए वनरक्षक भर्ती के दूसरे दिन 809 में से 272 ही युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा खरे उतर पाए। ऐसे में 537 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बाहर हो गए। इस प्रकार भर्ती के दूसरे दिन 66 फीसद युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा की बाधा पार नहीं कर पाए।

वन वृत्त धर्मशाला कार्यालय की ओर से वनरक्षक भर्ती के दूसरे दिन भी 1340 अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर बुलाया गया था। हालांकि कुल 809 अभ्यर्थी ही भर्ती स्थल पहुंचे, जबकि 531 अनुपस्थित रहे। भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गई। करीब साढ़े आठ बजे तक 100 मीटर दौड़ की परीक्षा करवा ली गई। इसके बाद 800 मीटर दौड़ के अलावा लांग और व हाई जंप सहित अन्य प्रक्रियाओं से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा। 57 पद के लिए 46687 आवेदन

वनरक्षक के 57 पदों के लिए वन विभाग के वन वृत्त कार्यालय धर्मशाला में 46687 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से प्रतिदिन वन विभाग की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1340 युवाओं को बुलाया जा रहा है। हालांकि आधे से ज्यादा युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में ही खरे नहीं उतर पा रहे हैं। -----------

वनरक्षक भर्ती के दूसरे दिन बुलाए गए 1340 में से 809 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से मात्र 272 युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर पाए। इनमें 263 पुरुष, जबकि नौ महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। दूसरे दिन 537 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं।

-डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त धर्मशाला।

chat bot
आपका साथी