Forest Guard Recruitment : पांच दिन में 52 फीसद युवा दौड़ से बाहर

वन वृत कार्यालय धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में चल रही 57 पदों के लिए वन रक्षक भर्ती के शुरुआती पांच दिनों में ही 46687 अभ्यर्थियों में से 2609 युवा यानी 52.43 फीसद अभ्यर्थी भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:50 PM (IST)
Forest Guard Recruitment : पांच दिन में 52 फीसद युवा दौड़ से बाहर
वन रक्षक भर्ती में पांच दिन में 52 फीसद युवा दौड़ से बाहर हो गए। जागरण

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। वन वृत कार्यालय धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में चल रही 57 पदों के लिए वन रक्षक भर्ती के शुरुआती पांच दिनों में ही 46,687 अभ्यर्थियों में से 2609 युवा यानी 52.43 फीसद अभ्यर्थी भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि चार दिनों में बुलाए गए 6700 में से 2723 यानी 59.35 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। भर्ती की दौड़ की शुरुआत में ही 65.60 फीसद युवा बाहर हो गए हैं।

अभी तक पांच दिनों में भर्ती स्थल पहुंचे 3977 युवाओं में से महज 1368 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे उतरे हैं। इनमें 1308 पुरुष जबकि 60 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

पांचवें दिन 285 उतरे शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे

सिंथेटिक ट्रैक में चल रही वनरक्षक भर्ती के पांचवें दिन भाग लेने आए 805 में से 285 ही युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे उतर पाए जबकि 520 भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए हैं। शारीरिक दक्षता पास करने वाले युवाओं 266 पुरुष जबकि 19 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

ये है शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया

वन विभाग के वन वृत्त कार्यालय धर्मशाला की ओर से सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित की जा रही वनरक्षक भर्ती के लिए 100 मीटर व 800 मीटर दौड़ के अलावा लांग जंप व हाई जंप सहित अन्य प्रक्रिया को शामिल किया गया है। सबसे पहले भर्ती स्थल पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और सुबह साढ़े आठ बजे तक दस्तावेजों की जांच पूरी करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि दो दिन बारिश ने भी भर्ती प्रक्रिया में खलल डाला है।

सिंथेटिक ट्रैक में वनरक्षक के 57 पदों के लिए चल रही भर्ती के लिए कुल 64687 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रतिदिन 1340 अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल बुलाया जा रहा है। 20 अक्टूबर तक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतिम दिन ही 1127 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। भर्ती प्रक्रिया में किसी भी अभ्यर्थी को समस्या न आए, इसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं।

-डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त धर्मशाला

chat bot
आपका साथी