शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे नहीं उतरे युवा

संवाद सहयोगी धर्मशाला वन वृत धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में सोमवार को वनरक्षकों के 57 पदों को भरने के लिए शुरू हुई भर्ती के पहले दिन युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे नहीं उतरे। ज्यादातर अभ्यर्थी दौड़ में हांफ गए और लांग व हाई जंप लगाने में भी नाकाम रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:23 PM (IST)
शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे नहीं उतरे युवा
शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे नहीं उतरे युवा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : वन वृत धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में सोमवार को वनरक्षकों के 57 पदों को भरने के लिए शुरू हुई भर्ती के पहले दिन युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे नहीं उतरे। ज्यादातर अभ्यर्थी दौड़ में हांफ गए और लांग व हाई जंप लगाने में भी नाकाम रहे।

कुल 46687 अभ्यर्थियों में से पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाए गए 1340 युवाओं में से 735 ही भर्ती स्थल पर पहुंचे। इस दौरान 493 शारीरिक दक्षता परीक्षा में बाहर हो गए और 242 ने पहली बाधा पार की और इनमें 237 युवक व पांच युवतियां शामिल रहीं। 20 अक्टूबर तक रोजाना सिंथेटिक ट्रैक में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के दौरान 100 व 800 मीटर दौड़, लांग व हाई जंप सहित अन्य प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

.......

पहले दिन 1340 अभ्यर्थियों में से 735 ही पहुंचे और 605 अनुपस्थित रहे। भर्ती के लिए केवल अंतिम दिन 1127 अभ्यर्थियों को बुलाया है।

-डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल वन वृत धर्मशाला

chat bot
आपका साथी