पांच वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत

संवाद सहयोगी ज्वालामुखी पुलिस थाना खुंडियां के तहत गांव त्रयाबलू में सर्पदंश से पांच वर्षीय शि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:00 AM (IST)
पांच वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत
पांच वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : पुलिस थाना खुंडियां के तहत गांव त्रयाबलू में सर्पदंश से पांच वर्षीय शिवन्या पुत्री बलदेव सिंह की मौत हो गई। मासूम कमरे में सोई थी और उसे सांप ने डस लिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्वजन पहुंचे और उसे सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को डाक्टरों ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया। स्वजन बच्ची को टांडा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी खुंडियां प्यार सिंह ने बताया कि स्वजन के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

...................

ये बरतें सावधानी

-खेतों में लंबे जूते पहनकर जाएं।

-घरों के आसपास के क्षेत्र को साफ -सुथरा रखें।

-घास काटते समय पूरी नजर आसपास रखें।

-कोई भी आवाज या हरकत होने पर सतर्क हो जाएं।

-झाड़ीदार रास्तों से न गुजरें व रात को रोशनी में ही घर से बाहर निकलें।

...........

सर्पदंश के लक्षण

-मांसपेशियां व नसें प्रभावित होती हैं।

-पीड़ित व्यक्ति को तेज दर्द होता है।

-डसने वाली जगह नीली हो जाती है।

-मसूड़ों से खून आता है या चक्कर भी आ जाता है।

chat bot
आपका साथी