ऊना में नशा मुक्ति केंद्र के बाथरूम की ग्रिल तोड़कर भागे पांच रोगी, पुलिस जांच में जुटी

Una Drug De Addiction Centers जिला ऊना में अब तक छह नशा मुक्ति केंद्र अव्यवस्थाओं के कारण प्रशासन द्वारा बंद कर दिए गए हैं। उसके बावजूद इन केंद्रों में अव्यवस्था रुकने का नाम नहीं ले रही है। बड़ाहला संचालित पुनर्वास केंद्र से पांच रोगी बाथरूम की ग्रिल तोड़कर भाग गए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:27 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:27 PM (IST)
ऊना में नशा मुक्ति केंद्र के बाथरूम की ग्रिल तोड़कर भागे पांच रोगी, पुलिस जांच में जुटी
बड़ाहला में संचालित पुनर्वास केंद्र से पांच रोगी बाथरूम की ग्रिल तोड़कर भाग गए।

ऊना, संवाद सहयोगी। Una Drug De Addiction Centers, जिला ऊना में अब तक छह नशा मुक्ति केंद्र अव्यवस्थाओं के कारण प्रशासन द्वारा बंद कर दिए गए हैं। उसके बावजूद इन केंद्रों में अव्यवस्था रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब जिला के बड़ाहला में न्यू जीवन केयर होम सोसाइटी नशा मुक्ति की ओर से संचालित पुनर्वास केंद्र से पांच रोगी बाथरूम की ग्रिल तोड़कर भाग गए। इन केंद्रों में ऐसा क्या होता है कि रोगियों को चोरों की तरह भागना पड़ता है, जबकि ये सब पुर्नवास केंद्र हैं। नियमानुसार इन केंद्रों में रोगी स्वेच्छा से दाखिल होता है और उसको ऐसा माहौल दिया जाना चाहिए जिससे वह दोबारा किसी ऐसे नशे की तरफ न आए। लेकिन ये केंद्र रोगियों को मानसिक उत्पीड़न के साथ साथ शारीरिक पीड़ा देते हैं, जिस कारण रोगी हमेशा भागने की फिराक में रहते हैं।

इससे पहले भी ज़िला ऊना के एक केंद्र से 23 रोगी भाग गए थे। जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे के करीब केंद्र के अंदर बने बाथरूम में लगी ग्रिल को रोगियों ने तोड़ दिया और भाग गए। केंद्र से भागने वालों में अजय पुत्र ओंकार सिंह निवासी मुकेरियां पंजाब, संजीव सिंह पुत्र जुगल सिंह नवा शहर पंजाब गुरमीत सिंह पुत्र बंता सिंह रक्कड़ कांगड़ा, अमन कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी सवारी टकोली ऊना और रघुवेंद्र सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी नूरपुर बेदी पंजाब शामिल हैं।

मैहतपुर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और भागे रोगियों के स्वजनों और संबंधित थानों को इस संबंध में सूचना दे दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये जानकारी जुटा रही है कि ऐसे क्या कारण रहे जो रोगियों को केंद्र छोड़कर भागना पड़ा।

chat bot
आपका साथी