मत्स्य सहकारी सभा बरनाली ने तय की मछली नीलामी की दरें, सर्दी व गर्मी में यह रहेगा भाव Kangra News

Fisheries Cooperative Society Barnali महाराणा प्रताप बांध की मत्स्य सहकारी सभा बरनाली के तहत काम कर रहे मछुआरों के लिए वर्ष 2021-22 के मछली नीलामी की दरें तय कर दी गईं। 245 रुपये सर्दी तथा 171 रुपये गर्मी के मौसम में प्रति किलोग्राम मूल्‍य निर्धारित किया गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:44 PM (IST)
मत्स्य सहकारी सभा बरनाली ने तय की मछली नीलामी की दरें, सर्दी व गर्मी में यह रहेगा भाव Kangra News
महाराणा प्रताप बांध की मत्स्य सहकारी सभा बरनाली के सदस्‍य बैठक के दौरान।

संसारपुर टैरस, जेएनएन। महाराणा प्रताप बांध की मत्स्य सहकारी सभा बरनाली के तहत काम कर रहे मछुआरों के लिए वर्ष 2021-22 के मछली नीलामी की दरें तय कर दी गईं। ठेकेदारों तथा सहायक मत्स्य निदेशक जय सिंह भारद्वाज की उपस्थिति में 245 रुपये सर्दी तथा 171 रुपये गर्मी के मौसम में प्रति किलोग्राम मूल्‍य निर्धारित किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए मछली का ठेका करतार सिंह के नाम रहा। मछली ठेका नीलामी दर निर्धारण में मत्स्य सहकारी सभा बरनाली के 72 शिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके मत्स्य सहकारी सभा बरनाली के उपनिरीक्षक अंकुश धीमान, सुमन जीत सिंह, विजय कुमार, सचिव कमलेश कुमारी, प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान सरदार प्रेम सिंह, जगमोहन सिंह, वीरबहादुर, संजीव कुमार, बलवीर सिंह व करतार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी