ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी आग, लाखों का नुकसान

सदर थाना धर्मशाला के तहत कोतवाली बाजार स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) में वीरवार देर रात आग लगने से बैंक की लोन रिकार्ड समेत करोड़ों रुपयों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:19 AM (IST)
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी आग, लाखों का नुकसान
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में लगी आग, लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : सदर थाना धर्मशाला के तहत कोतवाली बाजार स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) में वीरवार देर रात आग लगने से करीब 80 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड में लोन रिकॉर्ड, कंप्यूटर, टेबल, कुर्सियां, अलमारियां व अन्य दस्तावेज जल गए हैं।

अग्निशमन विभाग को रात 12 बजकर सात मिनट पर बैंक में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी गईं। आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को करीब डेढ़ घंटा लगा।

अग्निशमन अधिकारी एसके चौधरी ने बताया जिस भवन में आग लगी थी उसकी ऊपरी मंजिल पर एक अन्य बैंक भी है। भवन के साथ एक होटल और कपड़े आदि की कई दुकानें हैं। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो ये भी चपेट में आ सकते थे। अग्निशामक रणजीत सिंह व सुनील कुमार, चालक कुलदीप सिंह व तिलकराज, गृहरक्षक अशोक कुमार, रविद्र कुमार, फायरमैन महिद्र सिंह व रणजीत सिंह ने आग पर काबू पाया।

सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया बैंक के भीतर ओवर हीट होने के कारण आग लगी थी। लोन रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा काफी रिकॉर्ड जलने से बचा लिया है।

chat bot
आपका साथी