महिला अधिकारी को अज्ञात शख्‍स से चैटिंग करना पड़ा महंगा, मोबाइल फोन पर भेजीं अश्‍लील फोटो

Porn Photo Sent on Women Officer Mobile राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी को अंजान शख्स से मोबाइल पर चैटिंग करना मंहगा पड़ गया है। व्यक्ति पिछले तीन महीनों से महिला के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:45 PM (IST)
महिला अधिकारी को अज्ञात शख्‍स से चैटिंग करना पड़ा महंगा, मोबाइल फोन पर भेजीं अश्‍लील फोटो
शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी को अंजान शख्स से मोबाइल पर चैटिंग करना मंहगा पड़ गया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी को अंजान शख्स से मोबाइल पर चैटिंग करना मंहगा पड़ गया है। व्यक्ति पिछले तीन महीनों से महिला के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था। महिला ने कई बार उसके बारे में जानना चाहा, लेकिन शातिर हर बार अपनी पहचान छुपाता रहा। बीते बुधवार को व्यक्ति ने महिला के फोन पर पहले कॉल की। उसके बाद उसके नंबर पर उसकी अशलील फोटो भेज दी। बताया जा रहा है इन फोटो को फोटोशॉप के जरिये एडिट किया गया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत न्यू शिमला स्थित महिला थाना में दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा वह राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बीते 13 मार्च को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसने इसका जवाब देकर उसके बारे में पूछा। लेकिन शातिर ने अपनी पहचान छुपाई। बीते बुधवार सुबह उक्त व्यक्ति ने उसे वॉटसएप कॉल किया। कॉल बीच में ही कट गया। यह फोन किसी व्यक्ति का था। शातिर ने उसके फोन पर मैसेज भेजा। इसमें कहा कि क्या वह अपनी पर्सनल फोटो देखना चाहोगी।

इसके बाद उसने मोबाइल पर अश्‍लील फोटो भेजे। मैसेज आने के बाद उसने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। शातिर ने किसी अन्य नंबर से उसके फोन पर मैसेज भेजे और धमकी दी कि वह इसे फेसबुक पर अपलोड कर देगा। जब उसने चैट बॉक्स पर जवाब देना बंद किया तो शातिर ने वॉटसएप कॉल करना शुरू कर दिया। दस मिनट के भीतर 9 बार फोन किया। 10:45 बजे उसे एक और फोन आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 1500 पुलिसकर्मी व 800 गृहरक्षक और तैनात, आक्‍सीजन सप्‍लाई व प्‍लांट की सुरक्षा का भी जिम्‍मा

यह भी पढ़ें: Coronavirus Test: हिमाचल में अब निजी प्रयोगशाला में हो सकेंगे आरटी-पीसीआर टेस्ट, दरें भी निर्धारित

यह भी पढ़ें: Medicine Price Hike: चीन पर निर्भरता ने दिया दवा का दर्द, कच्चे माल की कमी से बढऩे लगे दाम, आ सकता है संकट

chat bot
आपका साथी