हादसे को न्योता दे रहा फतेहपुर-बडूखर मार्ग

विनोद कुमार बडूखर लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के तहत फतेहपुर भटोली दियाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 03:46 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 03:46 AM (IST)
हादसे को न्योता दे रहा फतेहपुर-बडूखर मार्ग
हादसे को न्योता दे रहा फतेहपुर-बडूखर मार्ग

विनोद कुमार, बडूखर

लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के तहत फतेहपुर भटोली, दियाना, धौलपुर व बडूखर सड़क का करीब 10 किलोमीटर का हिस्सा बेहाल है। जगह-जगह पड़े गड्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं।

बडूखर से वाया दियाना फतेहपुर की ओर दियाना संपर्क सड़क पर पहुंचते हैं तो ऐसा लगता है कि मानों सड़क में गड्ढे न होकर गढ्ढों में सड़क हो। विभाग की ओर से कुछ एक जगह पर गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती की जाती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान विभाग नहीं करवा सका है। सड़क पर कोलतार की जगह मिट्टी होने के कारण इमरजेंसी में वाहन लेकर निकलना मतलब बहुत बड़े हादसे को न्योता देना है। इस समय हालत यह है कि सड़क में हर ओर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

.......................

कुछ हिस्सा इतना खराब है कि सड़क मानों खड्ड का रूप धारण कर चुकी है। गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। विभाग ने आजतक पैचवर्क भी नहीं किया है।

-चेतन चंबियाल।

.....................

इमरजेंसी में फतेहपुर जाना पड़ता है तो मार्ग की स्थिति अच्छी न होने से आठ किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा लग जाता है। मार्ग की जल्द मरम्मत हो।

-अजय सिंह।

....................

वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विभाग को जल्द मार्ग की मरम्मत करनी चाहिए।

-बंटी ठाकुर।

.....................

जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर किसी बीमार को लेकर जाना होता है तो स्थिति गंभीर हो जाती है।

-जगरूप राणा।

....................

सड़क की स्थिति को सुधारने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को सुविधा मुहैया करवाना ही विभाग की प्राथमिकता है।

-रोशन लाल अत्री, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग फतेहपुर

chat bot
आपका साथी