सड़क किनारे खड़ी की फास्ट फूड वैन में लगी अाग

रानीताल-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग में दरकाटा के पास सड़क किनारे खड़ी की एक फास्ट फूड वैन में अाग लग गई। अाग की घटना से करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अाकलन किया गया है। अाग लगने का कारण फास्ट फूड वैन से होने वाले गैस रिसाव को बताया गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:19 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:19 AM (IST)
सड़क किनारे खड़ी की फास्ट फूड वैन में लगी अाग
रानीताल-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग में दरकाटा के पास सड़क किनारे खड़ी की एक फास्ट फूड वैन में अाग लग गई।

रानीताल, जेएनएन। रानीताल-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग में दरकाटा के पास सड़क किनारे खड़ी की एक फास्ट फूड वैन में अाग लग गई। इस अाग की घटना से करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अाकलन किया गया है। अाग लगने का कारण फास्ट फूड वैन से होने वाले गैस रिसाव को बताया गया है।

जब यह हादसा हुअा तो वैन में तीन युवक मौजूद थे। अाग लगने पर तुरंत फायर स्टेशन देहरा को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर अाग पर काबू पाया। फास्ट पूड वैन के मालिक डोहग निवासी प्रत्यूष ने बताया कि गैस सिलेंडर खत्म हो या था, जिस पर नया सिलेंडर लगाया अौर गैसअॉन कर चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई ही थी कि सिलेंडर ने अाग पकड़ ली। करीब चार लाख रुपये का नुकसान इस अग्नि हादसे में हुअा है।

chat bot
आपका साथी