फूलों की खेती से आय करें दोगुनी

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से ,फूलों की व्यावसायिक खेती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:12 PM (IST)
फूलों की खेती से आय करें दोगुनी
फूलों की खेती से आय करें दोगुनी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आइएचबीटी) पालमपुर में 'फूलों की व्यावसायिक खेती' पर पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रदेश उद्यान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भवारना व पंचरुखी विकास खंडों के 40 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा संस्थान दो साल से अधिक समय से व्यावसायिक फूलों की खेती करने की वैज्ञानिक तकनीकों को विकसित करने पर शोध कर रहा है। लिलियम, कैला लिली, गुलदाउदी, कार्नेशन, आर्किड, टूयलिप, बर्ड ऑफ पैराडाइज, एल्स्ट्रोमेरिया, ग्लैडियोलस व गेंदा की खेती तकनीकों को लगातार प्रशिक्षण व प्रदर्शन के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। प्रशिक्षण में सीखी तकनीकों को इस्तेमाल कर किसान आय दोगुनी कर सकते हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक डॉ. भव्य भार्गव ने बताया प्रशिक्षण के दौरान फूलों की संरक्षित खेती की तकनीक व रखरखाव सहित उत्तम किस्मों, बाजार की मांग पर चर्चा की गई। किसानों को मौसमी फूलों की नर्सरी, फूलों की कटाई, वर्गीकरण, रखरखाव, पौधों की संवर्धन व नई तकनीकों का ज्ञान दिया गया। डॉ. सनतसुजात ¨सह ने कहा किसानों को बाजार की मांग के अनुरूप फूलों की खेती करनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश उद्यान विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. नरोत्तम कौशल, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, सहायक उद्यान विकास अधिकारी, संसार चंद, उद्यान प्रसार अधिकारी शशि शर्मा, चंद्रबाला व शशि कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी