नशे में दिखे तो बीपीएल सूची से होंगे बाहर

विकास खंड परागपुर की चौली पंचायत की प्रधान ज्योति देवी व उपप्रधान दलीप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:48 PM (IST)
नशे में दिखे तो बीपीएल सूची से होंगे बाहर
नशे में दिखे तो बीपीएल सूची से होंगे बाहर

संवाद सूत्र, डाडासीबा : विकास खंड परागपुर की चौली पंचायत की प्रधान ज्योति देवी व उपप्रधान दलीप सिह वर्मा ने एक फरमान जारी किया है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति शराब या अन्य नशे में दिखा तो उसके परिवार नाम बीपीएल सूची से हटा दिया जाएगा। इस निर्णय पर सभी प्रतिनिधियों ने सहमति जताकर शपथ भी ली है। पंचायत ने यह निर्णय उन लोगों को सबक सिखाने के लिए लिया है, जो रोजाना शराब के नशे में रहते हैं और बीपीएल सूची में हैं।

प्रधान व उपप्रधान ने बताया कि जो लोग रोजाना 200-300 रुपये की शराब पीते हैं, वे गरीब कैसे हो सकते हैं। ये लोग गरीब होने का ढोंग कर बीपीएल के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत को विकासशील व स्वच्छ बनाने के लिए पारदर्शिता से सभी कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों का कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी