लडभड़ोल में जंगली सब्जी खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्‍य पड़े बीमार, अस्‍पताल में उपचाराधीन

Wild Vegetable लड़भड़ोल क्षेत्र के गांव गाहरा में जंगली सब्जी खाने से एक परिवार बीमार हो गया। उनको तुरंत लडभड़ोल अस्पताल लाया गया जहां पर उनकी हालत स्थिर है। पीड़ितों में 47 वर्षीय महेंद्र सिंह उनकी पत्नी सत्या देवी और सास 85 वर्षीय दमोदरी देवी निवासी कशिरी शामिल हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:58 PM (IST)
लडभड़ोल में जंगली सब्जी खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्‍य पड़े बीमार, अस्‍पताल में उपचाराधीन
लड़भड़ोल क्षेत्र के गांव गाहरा में जंगली सब्जी खाने से एक परिवार बीमार हो गया।

लडभड़ोल, संवाद सहयोगी। लड़भड़ोल क्षेत्र के गांव गाहरा में जंगली सब्जी खाने से एक परिवार बीमार हो गया। उनको तुरंत लडभड़ोल अस्पताल लाया गया, जहां पर उनकी हालत स्थिर है। पीड़ितों में 47 वर्षीय महेंद्र सिंह उनकी पत्नी सत्या देवी और सास 85 वर्षीय दमोदरी देवी निवासी कशिरी शामिल हैं। मंगलवार दोपहर महेंद्र सिंह क्षेत्र की धार पहाड़ियों से धारा रा चकरू बकरू नामक देसी साग लेकर आए थे। घर पर उनकी पत्नी ने इसकी सब्जी बनाई थी। यह सब्जी तीनों ने खाई। इसे खाने के कुछ देर बाद ही तीनों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। घर पर केवल तीन ही लोग थे। ऐसे में तबीयत बिगड़ने पर महेंद्र सिंह ने अपनी बहन रीता देवी को फोन कर तबीयत बिगड़ने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: ऊना में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दिन दहाड़े दो गुटों के बीच तलवारों के साथ खूनी झड़प, दो की हालत गंभीर

रीता देवी तुरंत अपने ससुराल से मायके पहुंची और अपने भाई-भाभी और भाभी की मां को टैक्सी के माध्यम से लडभड़ोल अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद डॉक्टर अदिति अवस्थी ने तुरंत उनका उपचार आरंभ कर दिया। डॉ. अदिति अवस्थी ने बताया तीनों मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। हालात स्थिर होने पर उनको छुट्टी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिमला के गुम्‍मा में बादल फटने से पुल व चार गाडि़यां बहीं, गांव का संपर्क कटा, शहर में मकान क्षतिग्रस्‍त

पहाड़ी इलाकों में लोग अकसर इस तरह जंगली बूटियां व सब्जियां इत्‍यादि खा लेते हैं। लेकिन कई बार यह घातक साबित हो जाती हैं और नौबत अस्‍पताल तक पहुंचाने की आ जाती है। ऐसे में लोगों को जानकारी के अभाव में इस तरह से जंगली आहार खाने से गुरेज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Video: लाहुल में बादल फटा, बाढ़ में बह गए 10 लोग, पार्वती नदी की चपेट में आए चार लोग

यह भी पढ़ें: नूरपुर से चंबा जा रहे कार सवार परिवार पर गिरा मलबा, शिमला में चट्टानों के नीचे दब गई कार

chat bot
आपका साथी