हिमाचल और पंजाब में 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग, जीएसटी सतर्कता निदेशालय चंडीगढ़ ने किया रहस्योद्घाटन

Fake Billing हिमाचल और पंजाब में स्क्रैप के माध्यम से 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाले गिरोह का जीएसटी सतर्कता निदेशालय चंडीगढ़ ने रहस्योद्घाटन किया है। निदेशालय की यह कार्रवाई कई दिनों से चल रही है। अब तक की जांच में 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग का पता चला।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:51 PM (IST)
हिमाचल और पंजाब में 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग, जीएसटी सतर्कता निदेशालय चंडीगढ़ ने किया रहस्योद्घाटन
हिमाचल और पंजाब में स्क्रैप के माध्यम से 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाले गिरोह का रहस्योद्घाटन किया है।

बद्दी (सोलन), संवाद सहयोगी। Fake Billing, हिमाचल और पंजाब में स्क्रैप के माध्यम से 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाले गिरोह का जीएसटी सतर्कता निदेशालय चंडीगढ़ ने रहस्योद्घाटन किया है। निदेशालय की यह कार्रवाई कई दिनों से चल रही है। अब तक की जांच में 750 करोड़ की फर्जी बिलिंग का पता चला है। गिरोह का मास्टरमाइंड पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह गिरोह इस प्रकार काम करता था कि किसी को खबर नहीं होती थी। जीएसटी सतर्कता निदेशालय चंडीगढ़ ने मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी थी। फर्जी बिलिंग के तार हिमाचल के भी कई उद्योगों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: वीरता में हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल एक व्‍यक्ति की पीजीआइ चंडीगढ़ में मौत Kangra News

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित का बुखार और ऑक्‍सीजन लेवल हर छह घंटे पर जरूर चेक करें, जानिए विशेषज्ञों की सलाह

यह सब फर्जी बिलिंग मंडी गोबिंदगढ़ स्थित स्टील स्क्रैप इंडस्ट्री के माध्यम से हुई है। इसके बाद टीम ने अतिरिक्त महानिदेशक डा. अतुल हांडा के नेतृत्व में प्रदेश व पंजाब के विभिन्न स्टील एवं लौह उद्योगों में दबिश दी व रिकार्ड खंगाला। कुछ उद्योगों का रिकार्ड कब्जे में भी लिया है। डा. अतुल हांडा ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड मंडी गोबिंदगढ़ का साहिल गर्ग है, जो अब न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने बताया कि कई जगह दबिश देकर गिरोह के बाकी सदस्यों तक भी जल्द पहुंचा जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी बनाई कमेटियां, मुकेश अग्निहोत्री व बाली सहित इन नेताओं को कमान

यह भी पढ़ें: कोरोना के मामले थमते ही सुकून के पल बिताने हिमाचल पहुंच रहे वीआइपी, धौनी परिवार सहित पहुंचे शिमला

यह भी पढ़ें: नाबालिग को घुमाने के बहाने घर से ले गया मजदूर, एकांत में ले जाकर किया दुष्‍कर्म

chat bot
आपका साथी