मनकोट‍िया का आरोप, कांगड़ा में भू माफ‍िया सक्रिय, मंत्री के रिश्‍तदारों ने खरीदी चार हजार कनाल जमीन

Land Mafia पिछले दो साल से जिला कांगड़ा में भू-माफिया सक्रिय हो गया है। पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने इसकी जांच की मांग की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 05:17 PM (IST)
मनकोट‍िया का आरोप, कांगड़ा में भू माफ‍िया सक्रिय, मंत्री के रिश्‍तदारों ने खरीदी चार हजार कनाल जमीन
मनकोट‍िया का आरोप, कांगड़ा में भू माफ‍िया सक्रिय, मंत्री के रिश्‍तदारों ने खरीदी चार हजार कनाल जमीन

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। पिछले दो साल से जिला कांगड़ा में भू-माफिया सक्रिय हो गया है। माफिया के ये लोग धड़ाधड़ बड़े स्तर पर जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं, जबकि इस बात का पता नहीं है कि माफिया यह भूमि किस मकसद से खरीद रहा है। किसकी शय में ये काम हो रहा है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसकी जांच करवाकर नाम बताएं। पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने इसकी जांच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, पूर्व सांसद शांता कुमार, हिमाचल राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा है।

शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में उपमंडल फतेहपुर में छह सात लोगों ने संयुक्त रूप से चार हजार कनाल भूमि खरीदी। जिन लोगों ने ये जमीन खरीद है, वे एक केबिनेट मंत्री के रिश्तेदार भी हैं। सरकार को बताना चाहिए कि इतनी भूमि खरीद के पीछे क्या वजह है तथा कौन सा प्रोजेक्ट लगने जा रहा है। मनकोटिया ने आरोप लगाया कि जिला में भू-माफिया का बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है। पिछले दो साल से यह क्रम चल रहा है।

मनकोटिया ने कहा कि उनके द्वारा पत्र में जो 6 बिंदु दर्शाए गए हैं, उनकी सीएम जयराम ठाकुर सीबीआइ जांच करवाएं और यह भी पता लगाया जाए कि भू-माफिया किसकी शह पर काम कर रहा है। मनकोटिया ने कहा धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था, जबकि इससे पहले से ही भू-माफिया यहां सक्रिय हो गया था।

chat bot
आपका साथी