टांडा अस्पताल में आम आदमी को नहीं मिल रहा उपचार : बाली

जागरण संवाददाता धर्मशाला पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:39 PM (IST)
टांडा अस्पताल में आम आदमी 
को नहीं मिल रहा उपचार : बाली
टांडा अस्पताल में आम आदमी को नहीं मिल रहा उपचार : बाली

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में आम आदमी को उपचार नहीं मिल रहा है। सामान्य उपचार के लिए भी आम लोगों को सिफारिश लगानी पड़ रही है। पूर्व सरकार ने आइजीएमसी शिमला व टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का काडर अलग-अलग किया था। आइजीएमसी से डाक्टरों को टांडा पदोन्नति देकर लाया गया था लेकिन भाजपा सरकार बनते ही डाक्टरों ने पोस्टिंग टांडा मेडिकल कॉलेज और एडजस्टमेंट आइजीएमसी में करवा ली। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस कारण ही टांडा कॉलेज में डाक्टरों की संख्या कम हो गई है। बाली वीरवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, टांडा का सुपर स्पेश्येलिटी ब्लॉक बंद पड़ा है। टांडा से कुछ डाक्टरों को शिमला, कुछ को हमीरपुर, चंबा व अन्य जगह भेज दिया है। नर्सों और आशा वर्करों की छंटनी की गई है। हिमाचल सरकार ऋण लेकर काम कर रही है। राजस्व जुटाने वाले संसाधनों का प्रयोग नहीं कर पा रही है। अवैध कटान व खनन जोरों पर हैं। बकौल बाली, कोरोना के मद्देनजर सरकार प्रोटोकॉल रखे और दिल्ली में बढ़ते मामलों से सबक ले। दिल्ली में सरकार ने स्कूल खोल दिए थे और अब बंद करवा रही है। हिमाचल में भी इस पर विचार करना चाहिए। बाली ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष की तैनाती के लिए पार्टी हाईकमान ही फैसला लेगा।

chat bot
आपका साथी