बेवजह घरों से निकले तो दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता धर्मशाला कोरोना क‌र्फ्यू में बढ़ाई गई बंदिशों के बीच पुलिस प्रशासन नियमो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:05 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:05 AM (IST)
बेवजह घरों से निकले तो दर्ज होगी एफआइआर
बेवजह घरों से निकले तो दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कोरोना क‌र्फ्यू में बढ़ाई गई बंदिशों के बीच पुलिस प्रशासन नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त हो गया है। क‌र्फ्यू के दौरान अगर कोई बेवजह घरों से बाहर घूमता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी। इस बाबत पुलिस थानों व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने सोमवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा, सोमवार को नए नियमों के तहत पहले दिन जिले के सभी थानों का स्टाफ सुबह आठ से 11 बजे तक गश्त पर था। 11 बजे के बाद भी पुलिस टीमें गश्त कर रही थीं। पहले दिन जनता का सहयोग मिला है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को मुख्य शहरों के प्रवेश स्थलों पर नाके लगाए जाएंगे और आने जाने वालों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा, पुलिस ने पिछले दो दिन में 70 से अधिक शादी समारोहों का निरीक्षण किया है। इस दौरान दो आयोजकों को ज्यादा भीड़ जुटाने पर जुर्माना किया है। इसके अलावा तीन दुकानदारों को जुर्माना व एक मॉल को सील कर एफआइआर दर्ज की है। बिना मास्क घूमने पर 337 लोगों से दो लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। एसपी ने कहा कि दुकानें खोलने को लेकर जो राहत दी है उसमें यह बात सामने आ रही है कि कई करियाना दुकानदारों ने हर तरह का सामान रखा है। मंगलवार से करियाने के अलावा अन्य सामान रखने वालों की दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। इसके साथ ही एसपी ने जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है उसकी शिकायत पुलिस से करें।

chat bot
आपका साथी