जवाली की हार पंचायत ने लगाया रोजगार मेला, 92 युवाओं को मिली नौकरी Kangra News

Employment Fair उपमंडल जवाली के तहत ग्राम पंचायत हार में प्रधान मनजीत सिंह के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हिमाचल मेन पावर एसोसिएशन सुंदरनगर मंडी द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:12 AM (IST)
जवाली की हार पंचायत ने लगाया रोजगार मेला, 92 युवाओं को मिली नौकरी Kangra News
उपमंडल जवाली के तहत ग्राम पंचायत हार में प्रधान मनजीत सिंह के नेतृत्व मेंरोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जवाली, संवाद सहयोगी। उपमंडल जवाली के तहत ग्राम पंचायत हार में प्रधान मनजीत सिंह के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हिमाचल मेन पावर एसोसिएशन सुंदरनगर मंडी द्वारा एक  रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में आइटीआइ के सभी ट्रेडों के अभ्यर्थियों सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डॉटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि सभी ट्रेडों का सामान्य ज्ञान के आधार पर परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू लिया गया है। इस रोजगार मेले में दूर-दूर से युवा पहुंचे। इस रोजगार मेले में 166 अभ्‍यार्थियों का लिखित परीक्षा व इंटरव्यू लिया गया, जिसमें 92 युवा पास हुए नौकरी के लिए च‍यनित हुए।

हिमाचल मेन पावर एसोसिएशन सुंदरनगर मंडी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने कहा कि चयनित युवा को उसी समय ज्वाइनिंग लेटर दे दिए हैं। इन युवाओं को कंपनी में 19 अप्रैल को ज्वाइनिंग देनी होगी। उन्होंने कहा नियुक्त युवाओं को एमटी ओटोक्रश, गोदरेज, सिपला, जेड प्लस सिक्योरिटी, इंडस्ट्री सिक्योरिटी तथा अपनी कंपनी की शाखाओं में तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया इस रोजगार मेले के नौकरी पाने वालों को कंपनी की ओर से 12 हजार रुपये मानदेय व निशुल्क खाना व रहने की सुविधा होगी। इस मौके पर बोर्ड ऑफ मेंबर हिमाचल सरकार के के सहगल, हार पंचायत प्रधान मनजीत सिंह, उपप्रधान विनोद कुमार, पंचायत सचिव आशीष जम्‍वाल, विनीता, भाजयुमो अध्यक्ष अमित शर्मा, श्रवण व धनदेव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी