बढ़ती महंगाई के दौर में कर्मचारियों ने मांगा डीए, बजट में प्रावधान न करने पर करेंगे आंदोलन

Employees Warning पेंशनर्स महासंघ कांगड़ा के अध्यक्ष बाल कृष्ण कपूर ने बढ़ती महंगाई पर कर्मचारियाें काे डीए यानी महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की मांग की है। उन्हाेंने कहा देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकारें अभी तक कर्मचारियाें का डीए रिलीज नहीं कर पाई हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:06 AM (IST)
बढ़ती महंगाई के दौर में कर्मचारियों ने मांगा डीए, बजट में प्रावधान न करने पर करेंगे आंदोलन
बढ़ती महंगाई पर कर्मचारियाें काे डीए यानी महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की मांग की है।

पालमपुर, जेएनएन। भारतीय पेंशनर्स महासंघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष बाल कृष्ण कपूर ने बढ़ती महंगाई पर कर्मचारियाें काे डीए यानी महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की मांग की है। उन्हाेंने कहा देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन सरकारें अभी तक कर्मचारियाें का डीए रिलीज नहीं कर पाई हैं। इससे कर्मचारियाें व पेंशनर्स में लगातार राेष बढ़ रहा है। उन्हाेंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियाें काे दाेहरी मार पड़ रही है। कर्मचारियाें काे 2016 से देय सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित रखने के साथ महंगाई भत्ते से भी विहीन

रखा गया है।

उन्हाेंने कहा यदि आगामी बजट में सरकार इसका प्रावधान नहीं करती है ताे प्रदेशभर के कर्मचारी एवं पेंशनर्स आंदोलन काे लेकर सड़काें पर उतरने के लिए तैयार हैं। उन्हाेंने कहा 28 फरवरी काे मटाैर स्थित निजी होटल में हाेने वाली बैठक में  सातवें वेतनमान व महंगाई भत्ते काे लेकर आंदाेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी