जिले की 276 पंचायतों में थमा प्रचार, मतदान कल

जिला कांगड़ा में पहले चरण में 17 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:54 PM (IST)
जिले की 276 पंचायतों में थमा प्रचार, मतदान कल
जिले की 276 पंचायतों में थमा प्रचार, मतदान कल

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में पहले चरण में 17 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए 276 पंचायतों में शुक्रवार सायं पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है। अब इन पंचायतों में प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।

276 पंचायतों में 17 जनवरी को सुबह आठ से सायं चार बजे तक मतदान होगा। सायं चार से पांच बजे तक कोरोना संक्रमितों से मतदान करवाया जाएगा। पहले चरण के मतदान के लिए 1708 पोलिग टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। 276 पंचायतों में तीन लाख के करीब मतदाता वोट डालेंगे। जिन जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान व उपप्रधान पदों के लिए 10 या इससे अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे उनके लिए मंगवाए गए बैलेट पेपर संबंधित मतदान केंद्रों में भेज दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि पहले चरण का मतदान रविवार को होगा। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में मतदान होगा उनमें सायं पांच बजे प्रचार थम गया है।

chat bot
आपका साथी