बुजुर्ग महिला की मौत, 95 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:15 PM (IST)
बुजुर्ग महिला की मौत, 95 कोरोना संक्रमित
बुजुर्ग महिला की मौत, 95 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 95 लोग संक्रमित हुए हैं। धर्मकोट में 12 जबकि जसवां तहसील के रिढ़ी गांव में 13 लोग एक साथ पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही जिलेभर में 24 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

बैजनाथ के साथ लगते एक गांव की बुजुर्ग महिला 29 मार्च को कोरोना संक्रमित हुई थी। महिला कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलेशन में थी और बुधवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला उच्च रक्तचाप व मधुमेह से भी पीड़ित थी। इस महिला की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 225 पहुंच गई है। अब तक जिलेभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9578 पहुंच गया है और इनमें से 8735 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 616 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को धर्मकोट, अमृतसर, चड़ी, रिढ़ी, टैरेस, चनौर, नारी, सकरी, बढ़ल, बासा, नंदपुर, नगरोटा सूरियां, शाहपुर, मारंडा, चामुक्खा, अप्पर परागपुर, कोहाला, गंगवाल, अम्ब ऊना, बरवाला, धर्मशाला, दाड़ी, खनियारा, नौरा, जंबल, बनाल फतेहपुर, नूरपुर, बड़ोह, इंदौरा, तेयोरा, पठानकोट, पालमपुर, कटोरा, हरसर, मूंढी, थुरल, धीरा, संघोल, हरोट, सिविल लाइन धर्मशाला, जमानाबाद, तियारा, चीलगाड़ी, देहरादून, मंडी, नंदपुर, पठियार, बलोल व गुरुद्वारा रोड पालमपुर के लोग संक्रमित हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों का आह्वान किया है कि महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतें। संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर सेजारी दिशानिर्देश अनुसार मास्क का नियमित प्रयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। इसके अलावा नियमित रूप से हाथों को साबुन या हैंडवॉश से धोते रहें। यदि साबुन या फिर हैंडवॉश उपलब्ध नहीं है सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी