कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 91 संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:30 AM (IST)
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 91 संक्रमित
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 91 संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही 91 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। घनेटा निवासी बुजुर्ग को 21 दिसंबर को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया था और बुधवार को मौत हो गई। बुजुर्ग मधुमेह समेत अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था। इसके अलावा जिलेभर में 146 लोगों ने महामारी को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग गंगथ, सदवां, एसबीआइ फतेहपुर के दो, बिलासपुर, स्थाना, बारी, मारंडा, मंडोली, चंबा, नगरोटा बगवां, ओसी यूनिट डोगरा कांगड़ा, आरबीओ धर्मशाला, एसबीआइ बड़ोल, नूरपुर, जसूर, रक्कड़, रैहन, चामुंडा व सरोत्री क्षेत्र से संबंधित हैं। इसके अलावा फकलोह, हमीरपुर, धीरा, पालमपुर, सहौड़ा, कोहाला, घुरकड़ी, समीरपुर, शाहपुर, जयसिंहपुर, बैजनाथ, थुरल व कोना क्षेत्र के लोग भी महामारी की चपेट में आए हैं।

..................

कोहाला में लिए 116 लोगों के सैंपल

बनोई : खंड चिकित्सा अधिकारी तियारा डाक्टर संजय भारद्वाज के नेतृत्व में बुधवार को कोहाला गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. रूबी भारद्वाज, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता आशा रानी और आशा वर्कर ने 117 लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

chat bot
आपका साथी