कोरोना से बुजुर्ग की मौत, कैरी के 11 लोगों सहित 62 संक्रमित

जिला कांगड़ा में शनिवार को 62 लोग कोरोना संक्रमित पाए गएख्जबकि एक बुजुर्ग की मौत भ्हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 06:58 PM (IST)
कोरोना से बुजुर्ग की मौत, कैरी के
11 लोगों सहित 62 संक्रमित
कोरोना से बुजुर्ग की मौत, कैरी के 11 लोगों सहित 62 संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में लोगों को एहतियात बरतना जरूरी है। शनिवार को कैरी के 11 लोगों सहित 62 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं 36 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। जिले में अब 385 सक्रिय मामले हैं और 1068 लोग दम तोड़ चुके हैं। अभी तक जिले में 47843 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 46386 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक रढ (हमीरपुर) के 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन था। वहीं जिले के भरमाड़, निजी अस्पताल, भौरा, पपरोला, गदियाणा बैजनाथ, जवाली, चिबलहार, बैजनाथ, कोना, घलौर, कैरी, नालटी, कनोल, सुधेड़, तंगरोटी, समलोटी, पंजाला, कोतवाली बाजार धर्मशाला, डाडासीबा, नंगल चौक, बैदी, लंज, भड़वार, गेही लगोड़, भनियारा, लोअर सिहोटू, पनापर, पनयाली के लोग संक्रमित हुए हैं। शनिवार को 4877 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है। शनिवार को 4877 लोगों को जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जबकि अभी तक 1535142 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। अगर घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा बच्चों व बुजुर्गो को बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न लेकर जाएं।

chat bot
आपका साथी