शिक्षा मंत्री बोले, हिमाचल में बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर जून के पहले सप्ताह में आएगा फैसला

Himachal 12th Board Exam कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षा मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जून के पहले सप्ताह में फैसला लेगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 10:16 AM (IST)
शिक्षा मंत्री बोले, हिमाचल में बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर जून के पहले सप्ताह में आएगा फैसला
कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal 12th Board Exam, कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षा मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जून के पहले सप्ताह में फैसला लेगा। केंद्र का निर्णय आने के बाद प्रदेश सरकार भी परीक्षाओं का शैड्यूल तैयार कर देगी। शिक्ष मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए आनलाइन पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और बोर्ड के अधिकारी जमा दो की परीक्षाओं को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि इसे कैसे आयोजित किया जाए। 23 मई को केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल के समूह के माध्यम से सभी राज्यों से अधिकारी जुड़े थे। इसमें हर मसले पर विस्तृत चर्चा की गई है।

परीक्षा पर छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाए फैसला : एबीवीपी

एबीवीपी ने मांग  की है कि कोरोना काल में टाली गई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर  केंद्र एवं राज्य सरकार विद्यार्थियों के सुरक्षा एवं भविष्य को ध्यान रख कर निर्णय करे। परिस्थिति को ध्यान रखते हुये सरकार नवीन प्रयोगों जैसे कम समयावधि की परीक्षा, प्रमुख विषयों की परीक्षा, ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा का आयोजन शारीरिक दूरी का पालन कर आगामी जुलाई-अगस्त में हो सकता है। इसी दिशा में कुछ राज्य सरकारों ने भी निर्णय किए हैं। परिषद का मत है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें जल्दबाजी न दिखाते हुये विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रख कर निर्णय करे। विद्यार्थी परिषद के राज्य मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। निश्चित रूप से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और भविष्य की चिंता करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।

chat bot
आपका साथी