शिक्षण संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां, नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई; मानसून ब्रेक पर चलेगी कैंची

Vacation in Schools कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:52 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां, नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई; मानसून ब्रेक पर चलेगी कैंची
शिक्षण संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां, नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई; मानसून ब्रेक पर चलेगी कैंची

शिमला, जेएनएन। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। छुट्टियों के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई नहीं होगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले सरकार ने स्कूलों में 31 मई और कॉलेजों में दस जून तक अवकाश घोषित किया था। हमीरपुर सहित अन्य कुछ जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा आने के बाद छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है।

शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। स्कूलों में जो छुट्टियां घोषित की गई है उसे आगे समायोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सपष्ट कर दिया है कि जब स्थिति सामान्य होगी तो प्रदेश में शैक्षणिक कैलेंडर को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

52 दिन की मिलती हैं छुट्टियां

सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 180 दिनों का होता है। शैक्षणिक सत्र के दौरान स्कूलों में 52 छुट्टियां होती है। इस बार कोरोना महामारी के चलते स्कूल 14 मार्च से ही बंद कर दिए गए हैं। जबकि 24 मार्च को प्रदेश में कफ्र्यू लगाया गया था।

ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में ऐसे मिलती है छुट्टियां

छुट्टी        कब से कब तक                कुल छुट्टी

परीक्षाओं के बाद        1 से 4 अप्रैल        4

मॉनसून ब्रेक        26 जून से 2 अगस्त        38 दिन

दिवाली ब्रेक        दिवाली से दो दिन पहले से                 4

विंटर ब्रेक                26 से 31 दिसंबर                6 दिन

लाहुल स्पीति और कुल्लू जिला में कुल्लू दहशहरे के चलते 10 दिनों की छुट्टियां मिलती है।  

शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में ये है शेड्यूल

विंटर ब्रेक                1 जनवरी से 11 फरवरी        46 दिन

मॉनसून ब्रेक        22 से 27 जुलाई                6 दिन

दिवाली ब्रेक        दिवाली के दो दिन पहले से        4 दिन

chat bot
आपका साथी