16 से जमा एक व 17 नवंबर से होंगी नौवीं की फ‌र्स्ट टर्म परीक्षाएं

जागरण संवाददाता धर्मशाला नई शिक्षा नीति के तहत हिमाचल में दो टर्म में होने वाली परीक्षाओं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:00 PM (IST)
16 से जमा एक व 17 नवंबर से
होंगी नौवीं की फ‌र्स्ट टर्म परीक्षाएं
16 से जमा एक व 17 नवंबर से होंगी नौवीं की फ‌र्स्ट टर्म परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : नई शिक्षा नीति के तहत हिमाचल में दो टर्म में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा एक व नौवीं कक्षा की फ‌र्स्ट टर्म परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी कर दी है। 16 नवंबर से आठ दिसंबर तक जमा एक कक्षा की तथा 17 नवंबर से दो दिसंबर तक नौंवी कक्षा की फ‌र्स्ट टर्म परीक्षाएं होंगी।

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संभावित डेटशीट को लेकर अगर किसी शिक्षक या अभिभावकों को आपत्ति है तो वह 10 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम डेटशीट जारी की जाएगी।

-------------

जमा एक कक्षा की डेटशीट

तिथि,दिवस,विषय

16 नवंबर,मंगलवार,इतिहास

17 नवंबर,बुधवार,बिजनेस स्टडी व फिजिक्स

18 नवंबर,वीरवार,मनोविज्ञान

20 नवंबर,शनिवार,अंग्रेजी

22 नवंबर,सोमवार,भूगोल,डांस,फाइन आर्ट

23 नवंबर,मंगलवार,अकाउंटेंसी व कैमिस्ट्री

24 नवंबर,बुधवार,राजनीतिक शास्त्र

25 नवंबर,वीरवार,अर्थशास्त्र

26 नवंबर,शुक्रवार,ह्यूमन इकोलोजी व फैमिली साइंस

27 नवंबर,शनिवार,गणित

29नवंबर,सोमवार,हिदी

30 नवंबर,मंगलवार,फ्रेंच,संस्कृत,उर्दू

1 दिसंबर,बुधवार,बायोलाजी

2 दिसंबर,वीरवार,कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा,योगा,आइटीईएस (एनएसक्यूएफ),आटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), रिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल(एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ),एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ),ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ),टेलीकाम (एनएसक्यूएफ), शारीरिक शिक्षा (वोकेशनल), बीएफएसआइ, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ)

3 दिसंबर,शुक्रवार,संगीत (हिदुस्तानी वोकल एंड वाद्य)

4 दिसंबर,शनिवार,लोक प्रशासन

6 दिसंबर,सोमवार,समाज शास्त्र

7 दिसंबर,मंगलवार,फिलोस्पी

8 दिसंबर, बुधवार,फाइनांशियल लिट्रेसी।

------------

नौवीं कक्षा की डेटशीट

तिथि,दिवस,विषय

17 नवंबर,बुधवार,संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलगू

20 नवंबर,शनिवार,गणित

22 नवंबर,सोमवार,कला-ए (स्केस और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, आटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आइटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकाम, शारीरिक शिक्षा, बीएफएसआइ, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ) व हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ)

24 नवंबर,बुधवार,सामाजिक विज्ञान

26 नवंबर,शुक्रवार,हिदी

27 नवंबर, शनिवार,फाइनांशियल लिट्रेसी

29 नवंबर,सोमवार,अंग्रेजी

1 दिसंबर,बुधवार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

2 दिसंबर,वीरवार,कला-बी।

chat bot
आपका साथी