ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से मिलेगा निवेश को प्रोत्साहन : बिक्रम

प्रदेश सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक निवे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:52 AM (IST)
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से मिलेगा निवेश को प्रोत्साहन :  बिक्रम
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से मिलेगा निवेश को प्रोत्साहन : बिक्रम

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : प्रदेश सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक निवेश नीति लागू की है। उद्योग विभाग के अधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ करें। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिजटलाइज्ड कर दिया गया है और स्वयं प्रमाणन को भी प्रोत्साहित किया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

यह बात उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने औद्योगिक क्षेत्र कांगड़ा का निरीक्षण करने के बाद मिनी सचिवालय में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग को बढावा देने के लिए निवेश नीति के तहत लुभावने प्रोत्साहन उपलब्ध करवा रही है। युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नीतियों में परिवर्तन किया गया है। लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दस्तकार प्रोत्साहन जैसी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका निपटारा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक संजय चौधरी व सुरेंद्र काकू, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी