कुर्की के डर से डिफाल्टर ने जमा करवाई धनराशि

सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय के डिफाल्टरों के खिलाफ बडी कार्रवाई की जाने से पहले ही जिला कांगडा व ऊना के एक-एक डिफाल्टर ने लाखों की धनराशि सौंप अपनी संपत्ति को कुर्क होने से बचा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:33 AM (IST)
कुर्की के डर से डिफाल्टर ने जमा करवाई धनराशि
कुर्की के डर से डिफाल्टर ने जमा करवाई धनराशि

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : सहकारिता विभाग के उपपंजीयक कार्यालय के डिफाल्टरों ने लाखों की धनराशि जमा करवाकर संपत्ति को कुर्क होने से बचा लिया है। दोनों ही डिफाल्टरों से उपपंजीयक कार्यालय ने 1271938 रुपये की धनराशि वसूली है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की जसूर शाखा के डिफाल्टर से लाखों की धनराशि वसूलने के लिए उसकी संपत्ति की नीलामी के लिए 19 सितंबर को कुर्की रखी थी, लेकिन डिफाल्टर ने नीलामी से दो दिन पूर्व ही 9 लाख, 31 हजार, 938 रुपये की धनराशि एक साथ जमा करवा दी है। डिफाल्टर ने बस खरीद के लिए साढ़े चार लाख रुपये का ऋण केसीसीबी की जसूर शाखा से लिया था। 16 साल तक कार्रवाई न होने पर मामला उपपंजीयक कार्यालय पहुंचा। जहां से उपरोक्त कार्रवाई के लिए तारीख निर्धारित किए जाने के साथ ही डिफाल्टर ने धनराशि जमा करवा दी है। इसके अलावा ऊना जिले की मसलाना कृषि सहकारी सभा से भी एक डिफाल्टर की संपत्ति की नीलामी कर वसूली का फैसला उप पंजीयक कार्यालय ने लिया था और 22 अक्टूबर को डिफाल्टर की संपत्ति की कुर्की निर्धारित की थी। इस मामले में डिफाल्टर ने एक माह पहले ही 3 लाख, 40 हजार रुपये की धनराशि ब्याज समेत उप पंजीयक कार्यालय को जमा करवा दी है। सहकारिता विभाग के उप पंजीयक सुधीर कटोच ने इस संबंध में पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी