गाय का उपचार कर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्‍ट को शराबी ने पीट डाला

Veternary Pharmasist Beaten उपमंडल के बाड़ी गांव में गाय का उपचार कर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्ट को रास्ते में नशे में एक व्यक्ति ने पीट डाला। आरोपित फार्मासिस्ट का मौसेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने फार्मासिस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:56 AM (IST)
गाय का उपचार कर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्‍ट को शराबी ने पीट डाला
गाय का उपचार कर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्ट को रास्ते में नशे में एक व्यक्ति ने पीट डाला।

सुंदरनगर, जेएनएन। उपमंडल के बाड़ी गांव में गाय का उपचार कर लौट रहे वेटरनरी फार्मासिस्ट को रास्ते में नशे में एक व्यक्ति ने पीट डाला। आरोपित फार्मासिस्ट का मौसेरा भाई बताया जा रहा है। पुलिस ने फार्मासिस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धवाल और बटवाड़ा में बतौर वेटरनरी फार्मासिस्ट तैनात मनोहर लाल ने बताया कि वह बाड़ी गांव के नंदलाल के घर उनकी गाय को इंजेक्शन लगाने गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह मोटरसाइकिल पर वापस धवाल पहुंचा। उसी समय नशे में धवाल गांव के ही रामपाल ने रास्ता रोक गालियां देनी शुरू दी। जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उन पर हमला कर दिया। पत्थर भी मारे। मनोहर लाल ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी कर आ रहे थे। इससे पहले उनका आरोपित रामपाल के साथ कभी कोई झगड़ा या बहस नहीं हुई है। थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी