दस किलोमीटर की दूरी पर खोले जाएं ड्राइविंग स्कूल

संवाद सहयोगी बैजनाथ जिला कांगड़ा मोटर ड्राइविग स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को मांगों के सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:59 PM (IST)
दस किलोमीटर की दूरी पर खोले जाएं ड्राइविंग स्कूल
दस किलोमीटर की दूरी पर खोले जाएं ड्राइविंग स्कूल

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : जिला कांगड़ा मोटर ड्राइविग स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को मांगों के समर्थन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) विशाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की है कि प्रदेश में सभी जगहों पर ड्राइविग स्कूलों की दूरी कम से कम 10 किलोमीटर रखी जाए। इसके अलावा जो नए ड्राइविग स्कूल खुलें, उनके लिए उस क्षेत्र के पुराने स्कूलों से एनओसी लेना अनिवार्य किया जाए। ड्राइविग सीखाने के नाम पर जो अवैध निजी गाड़ियां चल रही हैं। उन पर कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन के प्रधान सुधीर शर्मा ने बताया कि आरटीओ ने कुछ मांगों को मौके पर ही हल करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसोसिएशन के उपप्रधान पंकज गुलेरिया, विपिन कुमार, मनोज शर्मा, नरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, अंशुल मिश्रा, विकास शर्मा, मेहर चंद धीमान व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी