अन्‍य बीमारी से ग्रस्‍त 60 वर्ष से ऊपर के काेरोना संक्रमित मरीज हाई रिस्‍क कैटेग‍िरी में, जानिए डॉक्‍टर की सलाह

Dr Suggestions On Coronavirus अगर कोई कोरोना संक्रमित पहले से किसी बीमारी से पीडि़त है और उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो मरीज को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा जाएगा। अगर कोई मधुमेह हाइपरटेंशन सांस से संबंधित बीमारी से ग्रस्त है तो उसे घर पर नहीं रखना चाहिए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:11 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:41 AM (IST)
अन्‍य बीमारी से ग्रस्‍त 60 वर्ष से ऊपर के काेरोना संक्रमित मरीज हाई रिस्‍क कैटेग‍िरी में, जानिए डॉक्‍टर की सलाह
अगर कोई किसी बीमारी से पीडि़त है तो मरीज को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा जाएगा।

शिमला, जेएनएन। Dr Suggestions On Coronavirus, अगर कोई कोरोना संक्रमित पहले से किसी बीमारी से पीडि़त है और उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो मरीज को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा जाएगा। अगर कोई मधुमेह, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी और सांस से संबंधित बीमारी से ग्रस्त है तो उसे घर पर नहीं रखना चाहिए। सीएमओ किन्नौर डाक्टर सोनम नेगी ने कहा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव करना बेहद जरूरी हो गया है। छोटी-छोटी सावधानियां संक्रमण से बचाने में सहायक होंगी। अगर आप स्वस्थ हैं तो घर पर ही रहें।

बुखार, खांसी या सांस लेने में समस्या है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। ऐसा करके आप खुद को व बाकी लोगों को संक्रमण से बचा सकते हैं। उचित शारीरिक दूरी और नियमित हाथ धोने से कोरोना से बचा जा सकता है। हाथ धोते समय साबुन का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि ऐसा करने से अगर हाथ में वायरस है तो नष्ट हो जाएगा। मास्क पहनने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करें। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीज का आक्सीजन लेवल नियमित चेक करते रहना चाहिए।

प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी हो गई है। सावधानी से ही कोरोना संक्रमण महामारी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 11वीं कक्षा में आज से ऑनलाइन ले सकेंगे एडमिशन, रोल ऑन बेसिस पर ही होंगे दाखिले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: Corona Curfew: सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सख्‍ती, इंदौरा थाना की टीम ने इन मार्गों पर लगाए 24 घंटे नाके

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी