वैक्सीन लगाने के बाद कम होगा कोरोना का प्रभाव, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ, किस तरह करें बचाव

Dr Suggestion on Coronavirus प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जरूरत बढ़ गई है। रिपन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर अर्जुन का कहना है कोरोना को हराने के लिए सावधानी संयम और नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:12 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:32 AM (IST)
वैक्सीन लगाने के बाद कम होगा कोरोना का प्रभाव, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ, किस तरह करें बचाव
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जरूरत बढ़ गई है।

शिमला, जागरण संवाददाता। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जरूरत बढ़ गई है। रिपन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर अर्जुन का कहना है कोरोना को हराने के लिए सावधानी, संयम और नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। सबसे पहले लोगों को वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करना चाहिए। वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण का प्रभाव बेहद कम हो जाता है और उसे अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही कोरोना से बचाव जरूरी है। अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजारों, सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों में इन दिनों कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियम की उचित पालना न होने के कारण शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

लोगों को अपनी इम्यूनिटी बनाए रखनी है। अच्छी डाइट लें। जंक फूड से दूरी बनाएं। गर्म पानी का सेवन करें। ताजे फल व सब्जियाें का जरूर सेवन करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क से मुंह और नाक को ढककर रखें। नियमित रूप से हाथों को धोएं, सैनिटिइज करें साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

बुजुर्ग, बच्चे या किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति बिना आवश्यक कारणों से घर से बाहर न निकलें। जो यात्राएं जरूरी नहीं हैं, उन्हें कुछ समय के लिए टाल दें। कोरोना से घबराएं नहीं, किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर तुरंत स्वास्थ्य विभागको सूचित करें।

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 4300 प्रशिक्षु स्टाफ की सेवाएं लेगी, मासिक मानदेय मिलेगा

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने कोरोना संक्रमण की गंभीर हो रही स्थिति को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई

chat bot
आपका साथी