खुडियां में जमीनी विवाद में रास्ता रोककर की मारपीट, थाने पहुंचा मामला Kangra News

Dispute on Land Issue रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना खुंडिया के तहत कौशल्या देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्ण चंद निवासी रामनगर डाकघर वारिकलां तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:42 AM (IST)
खुडियां में जमीनी विवाद में रास्ता रोककर की मारपीट, थाने पहुंचा मामला Kangra News
रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है

ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। Dispute on Land Issue, रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना खुंडिया के तहत कौशल्या देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्ण चंद निवासी रामनगर, डाकघर वारिकलां, तहसील खुंडिया, जिला कांगड़ा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा है कि गांव रामनगर की सीमा देवी पत्नी अश्वनी, रेनू देवी पत्नी अजय कुमार ने जमीन के विवाद के चलते कारण उसका रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा किया। पुलिस ने कौशल्या देवी के बयान पर उपरोक्त दोनों महिलाओं सीमा देवी व रेणु देवी के खिलाफ धारा 341, 323 व 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

इंदौरा में भी मारपीट

वहीं इंदौरा पुलिस थाने के तहत डडोली में विक्रम सिंह व उसकी पत्नी निवासी भरनोली डाकघर गदराणा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने रीना देवी निवासी भरनोली डाकघर गदराणा तहसील इंदौरा के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है। इस बारे में पुलिस ने धारा 341, 323, 504, 34के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

7500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद

भवारना पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पनियाली चौक में अमर सिंह निवासी रडड पनियाली डाकघर पनियाली तहसील धीरा जिला कांगड़ा से 5,250 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब व 2,250 मिलीलीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने लोगों से आह्वान किया है कि जहां से भी अवैध नशे के कारोबार या तस्करी की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। आरोपितों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी