पैसौं के लेनदेन को लेकर दुकान के अंदर खूनी संघर्ष, कारीगर गंभीर रूप से घायल; पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर

Money Transactions Dispute उपमंडल के भैरा में मिठाई की दुकान में पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दुकान में कार्यरत कारिंदे सहित दुकानदार भी घायल हुआ है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:58 AM (IST)
पैसौं के लेनदेन को लेकर दुकान के अंदर खूनी संघर्ष, कारीगर गंभीर रूप से घायल; पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर
पैसौं के लेनदेन को लेकर दुकान के अंदर खूनी संघर्ष, कारीगर गंभीर रूप से घायल; पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर

अम्ब, जेएनएन। उपमंडल के भैरा में मिठाई की दुकान में पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दुकान में कार्यरत कारिंदे सहित दुकानदार भी घायल हुआ है। कर्मचारी को क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। अम्ब पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भैरा में मिठाई की दुकान करने वाले पीडि़त विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी दुकान पर तीन युवक मिठाई लेने के सिलसिले में आए थे। इस दौरान उसका भाई दुकान पर था। इस दौरान आरोपितों की उसके भाई के साथ मिठाई के पैसों को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई।

जिसके बाद आरोपित वहां से चले गए। कुछ देर बाद आरोपित शराब के नशे के धुत होकर आए और तलवार से उनके ऊपर हमला कर दिया। दुकान पर काम करने वाला 22 वर्षीय लड़का सुशील कुमारी निवासी पनोह उनकी चपेट में आ गया। आरोपितों ने उसकी गर्दन पर तलवार से वार करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बीच बचाव में आरोपितों ने उसकी पीठ पर भी तलवार से बार किया है। वहीं इस वारदात के सम्बंध में थाना प्रभारी अम्ब रमन चौधरी ने कहा है कि मामले की सूचना मिलने पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी