बैजनाथ की झिकली भेठ पंचायत में दो जगह मतदान करने का आरोप, सुबह ही हंगामा

Jhikali Bheth Panchayat विकास खंड बैजनाथ की झिकली भेठ पंचायत में चल रही वोटिंग के दौरान यहां के पूर्व प्रधान और वर्तमान में उपप्रधान का चुनाव लड़ रहे हौंसर राम ने कुछ लोगों पर दो जगह मतदान करने का आरोप लगाया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:39 AM (IST)
बैजनाथ की झिकली भेठ पंचायत में दो जगह मतदान करने का आरोप, सुबह ही हंगामा
विकास खंड बैजनाथ की झिकली भेठ पंचायत में कुछ लोगों पर दो जगह मतदान करने का आरोप लगाया है।

बैजनाथ, जेएनएन। विकास खंड बैजनाथ की झिकली भेठ पंचायत में चल रही वोटिंग के दौरान यहां के पूर्व प्रधान और वर्तमान में उपप्रधान का चुनाव लड़ रहे हौंसर राम ने कुछ लोगों पर दो जगह मतदान करने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर मतदान केंद्र के बाहर सुबह जमकर हंगामा भी हुआ। हौंसर राम ने बताया कुछ लोग 17 जनवरी को चंबा के भरमौर में भी मतदान करके आए थे और यहां पर भी वोट डाल रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भी इस मसले को लेकर वह एक शिकायत भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह दस बजे तक 18.20 फीसद मतदान, देखिए जिलावार आंकड़ा

यह भी पढ़ें: Panchayat Election: जिला कांगड़ा में 16.60 फीसद मतदान, धर्मशाला में सर्वाधिक लोगों ने डाला वोट

chat bot
आपका साथी