तंगरोटी सहकारी सभा के साधारण अधिवेशन में आज होगी चुनाव पर चर्चा

दी तगरोटी कृषि सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन इसी माह बुलाया जाएगा जिसमें मई माह में होने वाले सभा सदस्यों के चुनावों पर रणनीति तैयार की जाएगी। सभा को सात जोनों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक जोन से एक सदस्य का चुनाव किया जाता है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:06 PM (IST)
तंगरोटी सहकारी सभा के साधारण अधिवेशन में आज होगी चुनाव पर चर्चा
दी तगरोटी कृषि सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन इसी माह बुलाया जाएगा।

योल, सुरेश कौशल। दी तगरोटी कृषि सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन इसी माह बुलाया जाएगा, जिसमें मई माह में होने वाले सभा सदस्यों के चुनावों पर रणनीति तैयार की जाएगी। सभा को सात जोनों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक जोन से एक सदस्य का चुनाव किया जाता है चुनाव की प्रक्रिया मे सभा के सभी स्थायी सदस्यों की नामांकन सूची तैयार पर सूचना पट्ट पर लगा दी जाती है, जिसमें किसी को आपत्ति होने पर दस दिनों के भीतर शुद्धि कराने का समय दिया जाता है।

चुनाव प्रक्रिया से सहकारी सभा के नियमों के तहत की जाती है। जिसमें सहकारिता विभाग का एक प्रतिनिधि की देखरेख में चुनाव किया जाता है। किसी जोन‌ में एक से अधिक प्रतिनीधि चुनाव मैदान में होने पर बकायदा मतदान किया जाता है , जिसमें सभा के स्थायी सदस्य ही मतदान कर सकता है। वहीं सभा के सचिव रूप लाल ने बताया कि सभा सदस्यों का कार्यकाल मई माह के दौरान पूरा हो रहा है, ओर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के साथ पांच मार्च को सभा सदस्यों की बैठक बुलाई गई है।

chat bot
आपका साथी