शाहपुर अस्पताल में मिलेगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा

संवाद सूत्र शाहपुर सिविल अस्पताल शाहपुर में अब लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। मंत्री सरवीण चौधरी ने सोमवार को अस्पताल में सात लाख 64 हजार रुपये की लागत से लगी मशीन का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:09 PM (IST)
शाहपुर अस्पताल में मिलेगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा
शाहपुर अस्पताल में मिलेगी डिजिटल एक्सरे की सुविधा

संवाद सूत्र, शाहपुर : सिविल अस्पताल शाहपुर में अब लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। मंत्री सरवीण चौधरी ने सोमवार को अस्पताल में सात लाख 64 हजार रुपये की लागत से लगी मशीन का शुभारंभ किया।

इसके बाद उन्होंने आइटीआइ शाहपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक भवन का शुभारंभ भी किया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 50 लाख की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही संस्थान में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान समस्याएं भी सुनीं व अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस मौके पर एसडीएम डाक्टर मोरारी लाल, बीएमओ शाहपुर डा. हरिदर पाल सिंह, एक्सईएन विद्युत बोर्ड पुनीत सोंधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य तरुण कुमार, प्रधानाचार्य आरती वर्मा, प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, प्रधानाचार्य मनीष राणा, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष पवन कुमार, पार्षद शुभम, पार्षद आजाद, पार्षद बीरबल, पार्षद सतीश, मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, प्रधान योगराज चड्ढा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मंजीत, बख्शी राम, ट्रांसपोर्टर रवि शर्मा, अश्वनी शास्त्री, जोगिंदर बिदा, अंजू ठाकुर, ब्लाक चेयरमैन विजय चौधरी, ओमप्रकाश, संजीव जरियाल व राकेश मनु सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी