चार सीटों के लिए धवाला व संजय रतन की प्रतिष्ठा दांव पर

नगर परिषद ज्वालामुखी के चुनाव के बाद अब जिला परिषद के चार वाड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:21 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:21 AM (IST)
चार सीटों के लिए धवाला व संजय
रतन की प्रतिष्ठा दांव पर
चार सीटों के लिए धवाला व संजय रतन की प्रतिष्ठा दांव पर

प्रवीण कुमार शर्मा, ज्वालामुखी

नगर परिषद ज्वालामुखी के चुनाव के बाद अब जिला परिषद के चार वार्डों के लिए कांग्रेस व भाजपा में चुनावी घमासान तेज हो गया है। इन वार्डो में विधायक रमेश धवाला व पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रतन की प्रतिष्ठा दांव पर है। भाजपा को प्रदेश में अपनी सरकार होने का सहारा है, जबकि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चारों वार्डों के नतीजों को सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है।

धवाला व संजय रतन ने चुनाव परिणाम अपने उम्मीदवारों के पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक दी है। विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत जिला परिषद वार्ड टिहरी, सिहोरपाईं, धवाला व मझीन में 17, 19 व 21 जनवरी को मतदान होगा। सिहोरपाईं व धवाला वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है, जबकि मझीन वार्ड अनुसूचित जाति व टिहरी वार्ड महिला के लिए आरक्षित है। तीन वार्डों में भाजपा की सीधी टक्कर है। टिहरी वार्ड में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व जिला पार्षद विजेंद्र धीमान की पत्नी सुदेश कुमारी ने भाजपा समर्थित मीना राणा व कांग्रेस समर्थित आशा राणा को कड़ी चुनौती देते हुए चुनाव दिलचस्प बना दिया है। टिहरी वार्ड की पंचायत टिहरी, अलुहा, टिप्प, सुराणी, सलिहार, बग्ग, हरदीपपुर, लगड़ू, थिल, देहरु, पुखरू, बारी, महादेव, घरना, छिलगा, खुंडिया, डोला खरियाणा के 22 हजार के करीब मतदाता प्रतिनिधि चुनेंगे। मझीन वार्ड में भाजपा समर्थित जगदीश चंद व कांग्रेस समर्थित कुलदीप सिंह में मुकाबला होगा। मझीण वार्ड की पंचायत कोपड़ा, हिरण, पीहड़ी, सिल्ह, धतेहड़, नाहलियां, गुगाणा, टिप्परी, फतेहड़, मझीन, जरुंदी, लुथान, सियालकड, दरीन व कमलोटा में 24 हजार के करीब मतदाता पार्षद का चयन करेंगे। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता इस वार्ड पर अधिक मेहनत कर रहे हैं।

सिहोरपाईं वार्ड की पंचायत बदौली, घलौर, गाहलियां, जखोटा, कथोग, नाहर बन, हड़ोली, सिल्ह, द्रंग, अधबानी, ठाकुरद्वारा पंचायत में भी मतदाता पार्षद का चयन करेंगे। यहां भाजपा समर्थित कमला कौशल, कांग्रेस समर्थित सीमा देवी व निर्दलीय मीनाक्षी चुनाव मैदान में हैं।

धवाला वार्ड में कांग्रेस समर्थित नीतू व भाजपा समर्थित पुष्पा देवी के बीच जोर आजमाइश चल रही है। इस वार्ड की भाटी बोहन, सकड़यालु, गुम्मर, उम्मर, डोहग देहरियां, राजोल, मूहल, जालंधर लाहड़, पाईसा खास, सिहोरी खुर्द, खबली, शिवनाथ, बाड़ी, धवाला के 19,500 के करीब मतदाता मतदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी